
महोबा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी गार्डन में विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन नायक,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महोबा, खंड विकास अधिकारी कबरई सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने कुल 87 नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही विवाह
कार्यक्रम में आए हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी धर्म व सभी वर्गों के जोड़ों का विवाह होता है इसमें कुल धनराशि रुपए 51000 प्रति जोड़ा है जिसमें कन्या के खाते में रुपए 35000 हजार व उपहार सामग्री रू 10000 दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि उपहार सामग्री में 01 जोड़ी चांदी की पायल व बिछिया 01, ट्रॉली बैग, 01 प्रेशर कुकर ,51 पीस स्टील डिनर सेट, 02 साड़ी ब्लाउज सहित, 02 पेटिकोट, 01 पैंट शर्ट पगड़ी, चुनरी, 01 दीवाल घड़ी ,01 किलो मिठाई आदि नवविवाहित जोड़े को दिया जाता है।उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों का आभार व्यक्त कर नवविवाहित वर वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Please follow and like us: