
झाँसी- आज दिनांक 16.01.2025 को मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2025 के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमती विद्यावती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स झाँसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वहां मौजूद सभी को ट्रैफिक नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई तथा यातायात नियमों का शत् प्रतिशत पालन करने की अपील की गयी। नागरिकों से अपील की गयी कि वाहन चलाते समय शीटबेल्ट/हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यह जरूरी है। अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। हमेशा यातायात नियमों का पालन करें तथा सावधानी एवं सजगता के साथ वाहन चलायें। जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शामिल करें।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा 01 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी, 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने का प्रयास करना है। सड़क दुर्घटनाओं के इंजीनियरिंग कारकों जैसे कि अवैध मीडियन गैप (कट) की स्थापना न होना, समुचित प्रकाश व्यवस्था न होना तथा स्कूल जोन चिन्हित कर आवश्यक सड़क सुरक्षा प्राविधान का न होना आदि पर चर्चा की गयी ।
➡️ यातायात माह के दौरान रेंज पुलिस द्वारा हूटर, काली फिल्म, बिना हेलमेट, अवैध/बिना लाइसेन्स, तीन सवारी वाहन तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
➡️ वाहन चलाते समय चालकों द्वारा शराब का सेवन, मोबाइल फोन का प्रयोग, वाहनों से स्टंट का प्रदर्शन, इत्यादि सड़क दुर्घनाओं में बढोत्तरी की प्रमुख वजह है जिसकी रोकथाम किया जाना अनिवार्य है । जनपद प्रभारी द्वारा ऐसे वाहन चालकों तथा वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरटीओ श्री प्रभात पांडेय, एआरटीओ श्री सुजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात श्रीमती स्नेहा तिवारी, प्रभारी यातायात श्री उमाकांत ओझा, कॉलेज के चेयरमैन श्री विद्यानिधि मिश्र अन्य अधिकारी कर्मचारीगण सहित जनपद के गणमान्य लोग एवं स्कूली छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।