
राठ (हमीरपुर)। आज मकर संक्रान्ति के पर्व नगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। नगर के चौपरेश्वर धाम स्थित विशाल तालाब पर पहुंचकर काफी संख्या में लोगों ने स्नान किया और खिचड़ी दान की। नगर में कई जगह स्टाल लगाकर गर्म गर्म खिचड़ी का वितरण किया गया।
आज मगर संक्रांति पर नगर क्षेत्र के लोगों ने नदियों, तालाबों और कुंआ आदि पर स्नान किया इसके बाद मंदिर आदि स्थानों पर जाकर दान किया। कस्बे के चौपरेश्वर मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे और काफी संख्या में लोगों ने वहां स्थित विशाल तालाब में स्नान किया इसके बाद भगवान चौपरेश्वर माहाराज के दर्शन किये। क्षेत्र से निकली विरमा नदी पर भी काफी लोग स्नान करने गये तो अधिकांश लोगों ने अपने-अपने घरों पर स्नान कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया। कस्बे के अन्य मंदिरों में भी काफी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे और पूजन आदि कर दान किया। इस मौके पर कस्बे में कई स्थानों पर गर्म-गर्म खिचड़ी का वितरण किया गया। चौपरा मंदिर स्थित शनिदेव मंदिर में राजेश गोस्वामी, राजेन्द्र पाठकार, जगदीश चचौंदिया आदि श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का वितरण किया, वहीं व्यापार मंडल ने पंडाल लागकर सड़क किनारे खिचड़ी वितरित की कई मंदिरों में भी खिचड़ी का वितरण किया गया। राहगीरों ने ठंड के मौसम में गर्म खिचड़ी का आनंद लिया।