झाँसी- मऊरानीपुर इस समय नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों का निर्माण चल रहा जिसको लेकर मिट्टी का अवैध खनन भी बड़ी जोरो पर कालोनियों के प्लाटिंग में पुराई के लिए किया जा रहा है।आश्चर्य तो यह है कि बस्ती व आस पास के क्षेत्रों अवैध खनन की लगभग प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी प्रशासन इस पर चुप्पी साधे बैठा है।बताया गया कि गुदर बादशाह मंदिर के आगे टीकमगढ़ बाई पास वाली रास्ते में मिट्टी का अवैध खनन साफ तौर से देखा जा सकता है।जहा बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण चल रहा है जहां पुराई के लिए मिट्टी डाली जा रही है।आखिर खनन करने वालो को सरकारी आदेश है या सरकारी आदमी का प्राइवेट आदेश है ये तो अधिकारी ही जाने लेकिन खनन को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगने के साथ साथ शासन पर उंगली उठा रहा है।
Please follow and like us: