रामपुरा/जालौन। नगर पंचायत रामपुरा द्वारा नगर में कराये गये कार्यो की सभासदों द्वारा की गई शिकायत में टीएसी जाँच की मांग की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित कर कराये गये कार्यो की टीएसी जाँच कराई गई। नगर पंचायत रामपुरा के वर्तमान सभासदों द्वारा नगर पंचायत रामपुरा में कराये जा रहे गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य को लेकर शिकायत की गई थी। जिसमे नगर में बनाई गई 5 सड़को की टीएसी जाँच की मांग की गई थी। जिसमे गुरुवार को शासन द्वारा गठित टीम ने जाँच करते हुए नमूनों को एकत्रित कर जाँच के लिए भेजा। सभासदों द्वारा नगर के वार्ड नं 8 में राठौर के घर से शत्रुघन शिवहरे के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, वार्ड नं 4 में मनोज के घर से गोल्डी के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, वार्ड नं 3 कोमल के घर से सकुन्तला के घर तक सीसी निर्माण कार्य, वार्ड नं 4 मिलन केंद्र से रामप्रकाश के घर तक सीसी निर्माण कार्य व वार्ड नं 4 में रामप्रसाद के घर से जसवंत के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की शिकायत के आधार पर जाँच कराई गई। जिसमें सभी सड़को पर नियमानुसार कार्य होना नहीं पाया गया। सभी जगहों पर तीन नंबर बेकार ईंट का उपयोग तथा नव निर्माण वाली सड़क के नीचे कोई भी पक्का बेड़ नहीं मिला। नालियों के निर्माण में घोर लापरवाही देखने को मिली। जिसमे किसी भी नाली को मजबूती प्रदान करने के लिए नीचे गिट्टी का बेड़ नहीं डाला गया। वही सीसी निर्माण कार्य मे सीसी के नीचे न तो कच्चा बेड़ तथा सीसी डालने से पहले पन्नी नहीं बिछाई गई। सभी जगहों पर निम्न स्तर की इंटरलॉकिंग व ईट का उपयोग किया गया। जिस पर जाँच कमेटी में आये डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, इंजीनियर अनूप मिश्रा के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जाँच के दौरान अधिकारियों ने आम जनता से कार्य के बारे में भी जानकारी ली। तो आम जनता ने बताया कि उक्त कार्य मनमर्जी से कराये गये। शिकायत करने और कार्य मे कोई सुधार नहीं किया गया। जाँच टीम ने प्रत्येक सड़क को बीच मे खुदवाकर उसकी गुणवत्ता जानी। जहाँ घोर लापरवाही सामने निकलकर आयी। गिट्टी के मिक्सर की जगह जीएसबी व डस्त का मसाला मिला। जाँच के दौरान नगर पंचायत के सभासद ब्रजेश, विमल, अल्ताफ, गिरजा शंकर प्रतिनिधि, मनोज, संदीप आदि मौजूद रहे।
जाँच टीम में डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, इंजीनियर अनूप मिश्रा आदि के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामानन्द यादव सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
Please follow and like us: