रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें नव वर्ष के उपलक्ष में संगठन को विस्तार देने और पत्रकारों के उत्पीड़न रोकने के लिए संगठन द्वारा व्यापक रणनीति तय की गई तथा संगठन का विस्तार भी किया गया।जिसमें गुरसरांय से कुलदीप सिंह मोनू,धर्मेंद्र सिंह उर्फ संजू परिहार,धर्मेंद्र स्वर्णकार उर्फ बल्ले,नवीन मोदी को सदस्यता दिलाकर संगठन के कामों की जिम्मेदारियां सौपी गई।इस मौके पर संगठन के संरक्षक कुँवर रामकुमार सिंह ने कहा कि सभी पत्रकार साथी अपनी लेखनी समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने की दशा में चलाये और जो भी सरकार की विकास आदि योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंच रही है,उन कमियों को उजागर कर सरकार के समक्ष लाये ताकि वास्तव में पत्रकारिता का उद्देश्य पूरा हो सके और इसके बावजूद जो भी तानाशाह पूर्ण ढंग से पत्रकारों के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न करता है,उसके विरुद्ध सभी पत्रकार एकजुट होकर निश्चित ही उसे दंडित कराएंगे। इस मौके पर अशोक सेंन,अखिलेश तिवारी सुट्टा,राकेश सेंन,राजीव अड़जरिया,संदीप श्रीवास्तव,सार्थक नायक,कौशल किशोर,दीपक जैन नुनार,आशुतोष गोस्वामी,सोम मिश्रा,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान सहित बड़ी संख्या में कस्बा व क्षेत्र के पत्रकार मौजूद थे। वहीं संचालन कर रहे संगठन के पदाधिकारी राजीव अड़जरिया ने कहा कि आने वाले समय में जल्द गुरसरांय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुंदेलखंड का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जावेगा।अंत में आभार व्यक्त कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप सिंह मोनू ने व्यक्त किया।
Please follow and like us: