शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में मेंटेनेंस की समस्या के चलते बुधवार को अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों, ठेकेदार के साथ बैठक कर मेंटेनेंस समस्या के निराकरण के लिए चिकित्सालय की ओटी सहित वार्डों में भ्रमण कर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस ने कहा कि कुछ रोज पूर्व भ्रमण पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मेंटेनेंस कार्य कराने के लिए अवगत कराया गया था। मेडिकल कॉलेज सहित चिकित्सालय में मेंटेनेंस कार्य की स्वीकृति केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से मिल गई है जल्द ही मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय की ओटी सहित वार्डों में मेंटेनेंस का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा शीघ्र ही प्रारंभ कराया जा रहा है। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए हम स्वयं ही निगरानी में रखेंगे इसके अलावा भी कॉलेज और चिकित्सालय की रंगाई पुताई का कार्य भी कराने का प्रयास कर रहे हैं।
Please follow and like us: