बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर । अनुभाग क्षेत्र भांडेर के अंतर्गत आने बाले ग्राम सालौन ए मे रेत माफिया दंवगो द्वारा शासकीय चरनोई भूमि सर्वे नम्बर 548 रकवा 1.00 हेक्टेयर मे मृर्गेश्वर घाट से रेत उठाने के उद्देश्य से रास्ता बना डाला जबकी रेत खदान तक शासन का कोई भी रास्ता नही खदान तक पहुने के लिए लगभग 25 से 30 किशानो के खेत मे से गुजरना होता है इसलिए यह घाट हमेशा ही बिबादो के घेरे मे रहा पहूज नदी सर्वे नम्बर 569 रकवा 10.70 हेक्टेयर मे काफी मात्रा मे रेत है।
जिस पर रेत माफिया और प्रशासनिक लोगो की हमेशा नियत रहती है और प्रशासन के अधिकारियों के मौन स्वकृति से रेत माफियाओं ने लगभग एक किलो मीटर का रोड जेसी बी से सुधार कर रेते निकालना शुरू कर दिया यहां यह बात कहना अतिश्योक्ति नही होगी की जब सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का लोगो को इसारा काफी है ।