- कलेक्टर ने एमबीआर, इंटेकबेल, डब्ल्यूटीपी और ओएचटी के निर्माण कार्य में गति लाने के दिए निर्देश
- सड़क के मरम्मत कार्य को पूर्ण कराने अतिरिक्त टीमे लगाने के निर्देश
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर । कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जल निगम अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों एवं परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, महाप्रबंधक जल निगम एल.एल. तिवारी, ईई पीएचई संजय कुमरे सहित परियोजनाओं के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर, एसडीओ एवं एजेंसियों के प्रोजेक्ट मैनेजर, एसक्यूसी और टीपीआई के भी अधिकारी भी रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने कम प्रगति वाली गर्रौली मल्टी विलेज परियोजना, छतरपुर तरपेड, कुटने राजनगर, बिजावर, लवकुशनगर मल्टी विलेज परियोजना सहित पीएचई द्वारा एकल ग्राम योजना में घरेलू नल कनेक्शन की विकासखण्डवार समीक्षा की।
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन अंतर्गत परियोजना के निर्माणाधीन एमबीआर, इंटेकबेल, डब्ल्यूटीपी एवं उच्च स्तरीय टंकियों के कार्यों में गति बढ़ाएं। उन्होंने कहा लेबर की आवश्कतानुसार संख्या बढ़ाए ताकि कार्य जल्द पूर्ण हो सके। कलेक्टर ने परियोजना अनुसार कार्य प्रगति बढ़ाने की समय सीमा भी निर्धारित करते हुए कहा कि समय पर प्रोग्रेस नहीं बढ़ी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। साथ एक रोस्टर बनाने के निर्देश दिए जिसके तहत प्रगतिनुसार कार्य हो सके। कलेक्टर ने नल लाइन डालने में खोदी गई सड़क की मरम्मत के लिए टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कार्य में धीमी गति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बेबस सुनार एवं शाहगढ़ बण्डा समूह जल प्रदाय योजना से जिले के कुल 34 ग्रामों को मिलने वाले पानी के वितरण एवं नल कनेक्शन के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पीएचई विभाग को फरवरी तक एकल ग्रामों में नल कनेक्शन कराने के निर्देश >>
कलेक्टर ने पीएचई अंतर्गत एकल ग्राम योजनाओं में घरेलू नल कनेक्शन की प्रगति की समीक्षा की और गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन ग्रामों में पानी का सोर्स नही मिला है उन ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी पहुंचाने की कार्यवाही प्रक्रिया तत्काल प्रस्तावित करें। शेष ग्रामों के फरवरी माह तक नल कनेक्शन कराने के निर्देश दिए।
Please follow and like us: