छतरपुर/आलीपुरा । पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षित परिवेश के एहसास हेतु जनसंवाद किया जा रहा है। आज दोपहर एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम एवं थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य ने करारा गांव का भ्रमण किया, ग्राम करारा ग्राम पंचायत में एक जन चौपाल आयोजित हुई। जन चौपाल में उपस्थित ग्रामवासी, बुजुर्गों, युवकों से जन संवाद किया। ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। किशोर, नवयुवकों से वार्ता कर स्थितियां जानी, शिक्षा एवं अनुशासन पर ध्यान दें, अपील की। अवैध शराब, मादक पदार्थ, अपराधिक गतिविधि, गतिविधियों को अंजाम देने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देते रहें, संपर्क नंबर का आदान-प्रदान किया गया। शांति एवं सुरक्षित परिवेश का एहसास कराया गया। जन संवाद में साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। एसडीओपी नौगांव एवं थाना प्रभारी अलीपुरा द्वारा स्वयं के संपर्क नंबर, बीट प्रभारी के संपर्क नंबर तथा हेल्पलाइन नंबर साझा किए ।
Please follow and like us: