ललितपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय देलवारा, ललितपुर की चयन परीक्षा 18 जनवरी को 8 केंद्रों पर होगी। जिसमे चार हज़ार एक सौ दो बच्चे शामिल है। विद्यालय के प्राचार्य हुपेंद्र शर्मा ने बताया परीक्षा सुबह 11 : 30 बजे से दोपहर 01: 30 बजे तक होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
परीक्षा के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज बार, किसान इंटर कॉलेज बिरधा, राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर, सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा, सरस्वती मंदिर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट शामिल हैं। परीक्षा के लिए आठ केंद्र व्यवस्थापक नामित कर दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए स्क्वाड टीम तैनात रहेगी, जोकि परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करती रहेगी और परीक्षा का जायजा लेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
Please follow and like us: