ललितपुर – जिला ग्राम्य विकास संस्थान रोड़ा, ललितपुर में 7 जनवरी से चलाये जा रहे आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण के अन्तर्गत आकाशीय बिजली से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा विषयक जनपद स्तरीय 3 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के कुल 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल किशोर कमल एवं मास्टर ट्रेनर आरती सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ, अरविन्द सिंह चौहान, कल्यान सिंह, डा० देशराज सिंह द्वारा आकाशीय विद्युत से बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा के विषयों पर सैधान्तिक एवं व्यवहारिक चर्चा की गई। प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित अवधारणायें आपदा के प्रकार, देश एवं राज्य से सम्बन्धित सम्वेदनशीलता, आपदा के प्रकार, आपदा के दौरान क्या करें और क्या न करें तथा आकाशीय विद्युत एवं उनके प्रमुख कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई । उ0प्र0 में आकाशीय विद्युत सम्बन्धित संवेदनशीलता एवं सरकार द्वारा किये गये तकनीकी समावेश की जानकारी भी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा किये गये तकनीकी समावेश की जानकारी भी प्रदान की गई। साथ ही कई प्रकार की मॉकड्रिल जैसे – सी०पी०आर०, खेतों में काम करने वाले व्यक्तियों को आकाशीय विद्युत बचाव के तरीके समझाये गये। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को अत्यन्त महत्वपूर्ण व लाभदायक बताया। समापन अवसर पर अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, द्वारा आकाशीय विद्युत के पश्चात प्राथमिक चिकित्सा तथा सीपीआर सम्बन्धित हैण्डऑन ट्रेनिंग / मॉकड्रिल / प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र / सामुदायिकचिकित्सा केन्द्र की टीम / एस० डी०आर०एफ०, सिविल डिफेन्स द्वारा हैण्डऑन ट्रेनिंग दी गई। अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व द्वारा प्रतिभागियों को दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन देकर प्रमाण पत्र वितरित किया तथा सत्र का समापन किया। समापन के समय संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी, कमल किशोर कैमल, वरिष्ठ प्रशिक्षक, सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं
कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
Please follow and like us: