दतिया।प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई दतिया द्वारा पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी मांगों का निराकरण कराए जाने की मांग को लेकर जिला परियोजना समन्वयक के नाम ए पी सी फाइनेंस कुंज बिहारी गोस्वामी को ज्ञापन दिया।प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षक डी पी सी कार्यालय पर एकत्र हुए जहां उन्होंने अपनी मांग समग्र शिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत पूर्व एवं वर्तमान बीएसी एवं सीएसी की सर्विस बुक में अर्जित अवकाशों की प्रविष्टि हेतु प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत पूर्व एवं वर्तमान बीएसी एवं सीएसी की सर्विस बुक में बर्ष 2012 से आज दिनांक तक अर्जित अवकाशों की प्रविष्टि नहीं की गई है जबकि मध्य प्रदेश शासन के उपसचिव स्कूल शिक्षा विभाग महोदय का पत्र क्रमांक 624/2021685/2024/20-1भोपाल दिनांक 08/05/2024 मैं स्पष्ट आदेश है कि जन शिक्षा अधिनियम 2002 में जन शिक्षकों सहित मिशन में कार्यरत शैक्षणिक संवर्ग के लोक सेवकों के जॉब चार्ट निर्धारित किए गए हैं जिसमें उनकी सेवाएं पूरे वर्ष विभाग की विभिन्न गतिविधियों हेतु प्रावधानित हैं अतः समग्र शिक्षा परियोजना में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शैक्षणिक संवर्ग के लोक सेवक नॉन वेकेशनल कार्य से संबद्ध होने के कारण इन्हें प्रतिनियुक्ति अवधि हेतु नान वेकेशनल कर्मचारियों की भांति अर्जित अवकाश की पात्रता होगी।। ऐसे प्रकरणों में उक्त अवधि हेतु वित्त विभाग के प्रपत्र दिनांक एफ 6-2/2008 नियम/4 दिनांक 13 अगस्त 2008 के द्वारा प्राधिकृत सक्षम अधिकारियों की स्वीकृति की प्रथक से कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। पी एम यू एम एम शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने अनुरोध किया है कि संदर्भित पत्र अनुसार पूर्व एवं वर्तमान में कार्यरत रहे बीएसी सीएसी की सर्विस बुक में नियम अनुसार अर्जित अवकाशों की प्रविष्टि करने हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित करने की कृपा करें । निराकरण न होने की स्थिति में संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा अतः उक्त समस्याओं का निराकरण 15 दिवस में पूर्ण करने की कृपा करें ।ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान जिला सचिव दशरथ सिंह ब्लॉक अध्यक्ष भांडेर चरण सिंह जाट ब्लॉक अध्यक्ष सेवढ़ा बृजेश बादल संजय शर्मा अनुपम पांडे ,राजेंद्र अहिरवार, विजय कुमार सेन, कमलेश कुमार निगम ,आनंद कुमार श्रीवास्तव ,मानसिंह यादव गंगाराम जाटव ,निलेश कुमार कोहली ,अनिल कुमार श्रीवास्तव ,रामनिवास त्रिपाठी ,बलबीर सिंह कुशवाहा , कमलेश कुशवाहा सुरेंद्र सिंह जादौन अजातशत्रु बौद्ध, अंवेश्वर त्रिपाठी , गंगाराम जाटव देवेंद्र कुमार ओझा, प्रबल कुमार दोहरे स्वदेश कुमार जाटव राजीव कुमार गौतम, जयेंद्र सिंह कौरव,हीरालाल निगम हरभजन सिंह ,रामनरेश कुशवाहा जगत सिंह इंदौरिया आदि उपस्थित रहे।
Please follow and like us: