दतिया।दतिया में रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए जा रही भाजपा नेत्री को बदमाशों ने गोली मारी दी। दो बाइक सवारों ने पहले पीछा किया और फिर बाइक रोककर फायर कर दिया।गोली महिला के पैर में लगी।दरअसल घटना सेवड़ा रोड स्थित अन्नू पेट्रोल पंप में गुरुवार सुबह 12 बजे की है।भाजपा नेत्री नीतू विश्वकर्मा को उसके परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंदरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। नीतू दहेज हत्या के केस में एक महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आई है।पुलिस ने बताया कि नीतू पति अजय विश्वकर्मा अपने परिजन और रिश्तेदार के साथ बाइक से मंदिर जा रही थी।दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। फिर बाइक रोकर फायर कर दिया। गोली नीतू के पैर में लगी। आरोपी मौके से फरार हो गए। इंदरगढ़ टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।उपचार के दौरान अस्पताल में भर्ती नीतू ने बताया कि 9 जुलाई को उसके बड़े भाई प्रहलाद की पत्नी सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसे लेकर सिमरन के मायके पक्ष ने मामला दर्ज कराया था। मायके पक्ष का आरोप है कि नीतू की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था। नीटू ने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते सिमरन के पिता सीताराम ने गुड्डु सेंगर, गुलाब सेंगर और दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर रास्ता रोका और गोली मारी है।
Please follow and like us: