दतिया।गुरूवार को कलेक्टर संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित उच्च न्यायालय में प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई, सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय में उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करें। साथ ही निराकरण की जानकारी का इस कार्यालय केा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को इन प्रकरणों की समीक्षा बैठक नियमित रूप से की जाएगी।बैठक में कलेक्टर श्री माकिन ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कोई विभाग उच्च न्यायालय के लंबित प्रकरणों में समय सीमा में ही निराकरण करें। उन्हें ज्यादा समय तक लंबित नहीं रखें, यदि कोई विभाग ऐसा करता है वह खुद जिम्मेदार रहेगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में कोई प्रकरण ऐसा नहीं रहना चाहिए जिससे भविष्य में केाई अवमानना का प्रकरण दर्ज हो।
Please follow and like us: