- भक्तों ने अगवानी में बिछाए पलक पावडे
शरद अग्रवाल ब्यूरो चीफ
छतरपुर/बड़ामलहरा । परम पूज्य आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम शिष्य आचार्य श्री 108 अंतर्मना प्रसन्न सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश बड़ा मलहरा में बड़े ही भक्ति व उल्लास से किया गया। आचार्य श्री द्रोणगिरि से विहार करते हुए नगर की सीमा में प्रवेश करते हैं। जहां नगर की जैन समाज द्बारा जैन ध्वज तले भव्य अगवानी की गई। धरा पर कदम रखते ही पूरा जैन समाज गुरु चरणों में नत मस्तक हो गया।क्षेत्रीय जैन समाज गुरुवर का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रही थी। प्रयास तो पूर्व से चल ही रहा था क्योंकि सामुहिक रूप से बड़ा मलहरा जैन समाज द्वारा बिजावर में श्रीफल चढ़ाने के पश्चात द्रोणगिर से लौटकर आने का आशिर्वाद प्राप्त हुआ था।आज 08 जनवरी का यह दिन निश्चित ही,हमारे नगर में जैन समुदाय के लिए एक विशेष दिवस के रूप में जाना जाएगा। इस शुभ दिन परम पूज्य आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज संसंघ का मंगल प्रवेश ही नहीं हुआ बल्कि उपाध्याय श्री आदिश सागर जी का मंगल मिलन भी इस की धरा पर हुआ। मंगल मिलन के क्षण साक्षी बन, भक्तजन भावविभोर हो उठे। यह भव्य दृश्य, वहाँ कैमरों में ही कैद नहीं हुए, अपितु वहाँ उपस्थित जनसमुदाय की नेत्र चक्षुओं में भी सदा के लिए कैद हो गए।