शिवपुरी। जिले की नगर परिषद खनियाधाना की बुधवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक के एजेंडे में शामिल 18 बिंदुओं में से 14 बिंदुओं पर चर्चा के बाद अचानक विवाद हो गया। विवाद उस समय बढ़ा, जब खलक सिंह पार्क को तोड़कर वहां बनाई गई 22 दुकानों और उनकी नीलामी को लेकर चर्चा शुरू हुई।
बैठक में हंगामे के बाद नगर परिषद अध्यक्ष छाया साहू ने बैठक को निरस्त कर दिया और वह वहां से उठकर चली गईं। इसके बाद नाराज पार्षदों ने नगर परिषद में तालाबंदी कर दी।
भ्रष्टाचार के आरोपों पर हंगामा
बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष छाया साहू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। पार्षदों का कहना था कि खलक सिंह पार्क को बिना स्वीकृति तोड़कर वहां 22 दुकानें बनाई गईं, जबकि पार्षदों ने केवल गायत्री मंदिर के पास मार्केट बनाने की सहमति दी थी। पार्षदों ने कहा कि इन दुकानों को आधा-अधूरा बनाकर अब नीलामी की स्वीकृति देने की कोशिश की जा रही है। पार्षदों का आरोप है कि यह सब भ्रष्टाचार की मंशा से किया गया है।
Please follow and like us: