- कलेक्टर ने हरपालपुर नगरपरिषद के कार्यों का निरीक्षण किया
- सीएमओ को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान सहित अन्य कार्यों में खराब परफोर्मेंस पर कलेक्टर ने लगाई कड़ी फटकार
- स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने और अवैध अतिक्रमण हटाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
छतरपुर । कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को नगरपरिषद हरपालपुर के विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में अधिकारियों की बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम नौगांव काजोल सिंह, तहसीलदार रंजना यादव, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने अमृत 2.0 अंतर्गत सत्तन तलैया के किए जा रहे कायाकल्प एवं बनाए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने तलैया की पिचिंग, पाथवे आदि के निर्माण कार्य की जानकारी ली। साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, वृक्षारोपण लगाने सहित सुंदर ब्यू, आकर्षक कलाकृतियां बनाने, बच्चों के लिए छोटा पार्क, झूले और खाने पीने के लिए चौपाटी विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्य को 10 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आमजन से भी उनकी समस्याओं को सुनते हुए निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरपरिषद सीएमओ को साफ सफाई कराने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरपरिषद में बैठक करते हुए चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में लगाए जा रहे शिविर में प्राप्त आवेदनों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के आयुष्मान कार्ड बनाने सहित विभिन्न कार्यों में कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई और प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहर के डिफॉल्टरों की लिस्ट तैयार कर बकाया राजस्व कर वसूली करने दिए निर्देश। इसके अलावा हरपालपुर क्षेत्र के जल निगम कार्यों की भी समीक्षा की।