कालपी/जालौन। शासन के द्वारा चलाई जा रही बड़ी-बड़ी परियोजना की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य की हकीकत को देखा तथा एमआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के साथ नगरीय क्षेत्र कालपी में एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रही कान्हा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण कार्य कराया जाए तथा निर्धारित समय के मुताबिक कान्हा गौशाला का निर्माण पूरा किया जाए। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र के कृष्णा गौशाला का खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा सचिव तथा प्रधान के साथ निरीक्षण करके गांव व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि शीतलहर के मौसम में गौवंशो को ठंड से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंधन किये, इसके किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
