रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड गुरसरांय में सफाई कर्मी पद पर तैनात राजकुमार ठक्कर के 8 जनवरी बुधवार को अकस्मात निधन से ब्लॉक कर्मचारी और कस्बा गुरसरांय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चलें राजकुमार ठक्कर हमेशा खुश मिजाज रहते हुए अपनी ड्यूटी समय से पूरी ईमानदारी से किया करते थे और मिलन अनुसार स्वभाव के चलते आम और खास सभी के दिल में बसते थे और 8 जनवरी को सुबह 5:00 बजे लगभग जब उनकी हालात बिगड़ी तो उन्हें गुरसरांय सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में विकासखण्ड कार्यालय मैं खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह,खण्ड विकास अधिकारी बामौर गौरव कुमार समेत सफाई कर्मी वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरु ब्लॉक अध्यक्ष गुरसरांय उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र चौधरी,सुनील तिवारी,विनीत विश्वकर्मा, रघुनंदन,अतुल भारद्वाज,देवेंद्र कुमार,अशोक गुप्ता,रजत अग्रवाल,शिव प्रताप पटेल,तेज सिंह निरंजन,नितिन कुमार, रामप्रकाश निरंजन,प्रदीप सोनी, रविन्द्र निरंजन,प्रेम कुमारी बौद्ध,रुचि मौर्या, श्रद्धा खरे,मथुरा पाल,राजकुमार, दरयाव सिंह,श्लोक सिंह,शैलेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को धैर्य व शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।