संवाददाता – नीलेश एनकेडी
मोंठ। नगर पंचायत मोंठ के आउटसोर्स कर्मचारियों ने ठेकेदार पर वेतन से कटौती करने और पीएफ राशि खाते में जमा न करने का गंभीर आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके वेतन से हर महीने लगभग 1,700 रुपये की कटौती की जाती है, लेकिन यह राशि उनके पीएफ खातों में जमा नहीं की जा रही है। इसके साथ ही उन्हें पीएफ खातों का आईडी और पासवर्ड भी उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे वे अपने खाते की स्थिति की जांच नहीं कर पा रहे हैं। कर्मचारी बजीर, अनीता, राजा, राहुल, राय, संगम और मानवेन्द्र आदि ने बताया कि वेतन में देरी होने के कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वे चाहते हैं कि पीएफ के पैसे जल्द से जल्द उनके खातों में जमा किए जाएं ताकि वे अपने खर्चों को पूरा कर सकें। कर्मचारियों ने अधिशाषी अधिकारी से इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और उनके वेतन व पीएफ संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की है। अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायत की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेगी और उनके हितों की रक्षा करेगी।