महोबा । पति ने मंगलसूत्र की फरमाइश पूरी नहीं की तो नाराज पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इमरजेंसी वॉर्ड में उसे भर्ती कर लिया गया और उसका इलाज किया जा रहा है। पत्नी अपने पति से सोने का मंगलसूत्र दिलाने की जिद पर अड़ी थी। जिसके न दिलाने पर उसने जान देने की कोशिश कर डाली। दरअसल, पूरा मामला कुलपहाड़ गांव का है। जहां पति के मंगलसूत्र दिलाने से मना करने पर नाराज पत्नी ने अपनी जान देने की कोशिश की है। बताया जाता है कि गांव में रहने वाला प्यारेलाल मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा है। इस महंगाई के बीच जहां वह महीने में सिर्फ 10 हजार रुपए कमाता है और बमुश्किल ही अपने परिवार के खर्चों को पूरा कर पा रहा है। मगर इस बीच पत्नी ने उससे सोने के मंगलसूत्र की फरमाइश कर दी। मजदूर पति ने अपनी मजबूरी बताते हुए मंगलसूत्र दिलाने से मना कर दिया और रुपए की व्यवस्था होने पर जल्द दिलाने का वादा भी किया, लेकिन पत्नी रामकली मंगलसूत्र दिलाए जाने की जिद पर अड़ गई और इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी और विवाद भी हो गया।
मगर पति प्यारेलाल ने बताया कि उसने सुबह उठकर मजदूरी जाने के लिए पत्नी से खाना बनाने के लिए कहा मगर मंगलसूत्र ना दिलाए जाने पर उसने खाना बनाने से भी मना कर दिया और हद तो तब हो गई जब पति ने खुद भोजन बनाकर खाया और मजदूरी के लिए निकल गया और फिर उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। फौरन वापस लौटकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर लिया गया और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। पति बताता है कि सिर्फ सोने का मंगलसूत्र ना दिलाए जाने पर पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश कर डाली है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर सी. एस. गुप्ता बताते हैं कि महिला को इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कर लिया है जिसका प्राथमिक उपचार किया और अब हालत खतरे से बाहर है।
Please follow and like us: