दतिया।लोकल यूथ (सर्वेयर) सहायक पटवारी संघ नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,बुधवार को नवीन कलैक्ट्रेट में लोकल यूथ सर्वेयर सहायक पटवारी संघ के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर नीरज शर्मा को ज्ञापन के माध्यम बताया गया कि भू राजस्व से संबंधित सर्वेयर पदो पर ऑनलाईन के माध्यम से भर्ती हुई थी। हम सभी लोकल यूथ ने शासन द्वारा प्रदाय कार्य को अगस्त 2024 से 15 सितंबर-अक्टूबर फसल का विकट विपरीत परिस्थितियो में सरकार की समय सीमा में सर्वे कार्य किया। वर्तमान में म.प्र. शासन द्वारा राजस्व अभियान 3 में प्रदाय कार्य किसान आई.डी. भूमि से खतरा खतौनी में आधार लिंक, और ईकेवायसी बड़ी मेहनत एवं लगनशीलता से किसानो के घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार ने Digital Crop सर्वे का कार्य जनशक्ति प्राईवेट एंजेसिया को दिया जा रहा है। जिसका सभी लोकल यूथ सर्वेयर विरोध करते आ रहे है। लोकल यूथ की मांग है कि सरकारी अगले के साथ कार्य करते हुये सेवाये प्रदान करना चाहते है।लोकल यूथ सहायक पटवारियो द्वारा निम्न मांगे- लोकल यूथ को ग्राम रोजगार सहायक की तर्ज पर राजस्व सहायक पटवारी का दर्जा दिया जायें।लोकल यूथ द्वारा खरीफ फसल का सर्वे किया गया था उसका शीघ्र भुगतान दिलवाया जायें।शासन द्वारा नियमित रोजगार और निर्धारित मासिक मानदेय/वेतन दिया जायें।लोकल यूथ सर्वेयरो को सरकारी कर्मचारियो की तर्ज पर आई.डी. कार्ड जारी किया जाये।ज्ञापन सौपने वालो में शिशुपाल यादव, हरिओम, अजय दांगी, दीपक दांगी, शिवकुमार श्रीवास्तव, राकेश कमरिया, आनन्द शर्मा, दीपक, राकेश, महेश, आकाश, छोटेलाल, जितेन्द्र, विक्रम, राजादांगी, भरत यादव, सतीश, मनीष, हरकिशोर, राजीव, रोहित दांगी, विजय सेन, शिवम लोधी, आशीष, पंकज, गुलशन राजपूत, उपेन्द्र यादव, नीतश, राघवेन्द्र, आनन्द, बृजेन्द्र आदि पटवारी सर्वेयर उपस्थित रहे।
Please follow and like us: