Koshal Kishor
गुरसरांय(झाँसी)। झाँसी जिले की गुरसरांय पुलिस का हाल ही निराला है,यहाँ पर कहा जाए तो पीडितों की जगह अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है।यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि गुरसरांय मिर्च चोरी की घटना जब वायरल हुई और पुलिस के आला अधिकारियों ने मिर्च चोरी खोलने के निर्देश गुरसरांय पुलिस को दिये तो आला अधिकारियों के निर्देश के बाद भी रिपोर्ट नही लिखी और जब दो मिर्च चोर पकड़ लिए गए तो आनन-फानन में चोरी की रिपोर्ट 3 जनवरी को दर्शा कर 4 जनवरी को चोरों को गिरफ्तार कर अपनी वाहवाही लूटी लेकिन इस घटना में चर्चा है,कि तीन लोग चोरी में सम्मिलित थे और कहीं न कहीं एक आरोपी को छोड़कर संरक्षण दिया गया है और अपनी खानापूर्ति कर ली गई है ठीक इसके पहले जन्माष्टमी के दिन थाने के सामने से बाइक सवार दो लड़कों ने एक अधेड़ को अपनी बाइक पर बिठाकर उसकी जेब से थाने के ठीक सामने 1800 रुपए जेब काटकर उड़ा दिये थे और पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना गुरसरांय की थी जहाँ उसकी सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी और यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी जिसका खुलासा पुलिस आज तक न कर सकी और न ही मुकदमा दर्ज किया गया और फरियादी को बुलाकर समस्या निस्तारण कराकर अपनी वाहवाही लूट ली उधर 17 दिसंबर को गुरसरांय थाना अंतर्गत बंकापहाड़ी गांव में एक टीवीएस बाइक जिसका नंबर यूपी 93 ए जेड 3138 लावारिस खड़ी पायी गयी थी जिसकी सूचना थाना गुरसरांय दी गई थी लेकिन उस बाइक के बारे में पुलिस ने बाइक चोरी से लेकर बाइक बरामदगी आदि की कोई सूचना दर्ज नही की थी और इसी बंकापहाड़ी ग्राम के पास से 6 जनवरी से कपिल कबूतरा सहित दो अन्य अपराधी खिरियाघाट मोठ लूट घटना पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए थे जिसमें एसओजी टीम और मोठ व एरच थानाध्यक्ष भी पुलिस टीम में इस सराहनीय काम के लिए सम्मिलित थे लेकिन गुरसरांय पुलिस को इतने बड़े अपराधी के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी यह बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है 8 जनवरी बुधवार को गुरसरांय गांधीनगर में चोरों ने मन्दिर पर दान पात्र पेटी को तोड़कर उसमें रखे रुपया उड़ा दिये और इसकी खबर आग की तरह दिन के 12:00 बजे तक जिले से लेकर प्रदेश भर में न्यूज़ चैनलों के माध्यम से पहुंच गई लेकिन समाचार लिखे जाने समय तक उक्त चोरी की रिपोर्ट नही लिखी गई थी लेकिन मामला बहुत गर्म हो गया है और इस रिपोर्ट को भी गुरसरांय पुलिस तब ही लिखेगी जब चोर उसके हाथ लगेगे इसी प्रकार गुरसरांय मण्डी में गल्ला व्यापारी की मूँगफली की चोरी की रिपोर्ट पुलिस के आला अधिकारियों के पास जब मामला पहुंचा तब बमुश्किल रिपोर्ट लिखी गई और रिपोर्ट लिखने के 20 दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में भी कुछ खुलासा नहीं कर पायी है,कई मामले अभी तक मुकदमा दर्ज होने का महिनों से इंतजार कर रहे है,और फरियादी चक्कर लगा रहे हैं,जांच पर जांच का भरोसा देकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी फरियादी चक्कर लगाते देखे जाते हैं,और कई मामले ऐसे हैं,कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जाँच के नाम पर विवेचनाएं ठंडे बस्ते में डाली रखी जाती हैं,और जब तक फरियादी बुरी तरह हार थक चुका होता है लग रहा है,कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में झांसी जिले का गुरसरांय थाने का हाल ही निराला है जहाँ कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है आखिर फरियादी जाए कहां ?
Please follow and like us: