ललितपुर – विगत दिनों पहले प्रथमा युपी ग्रामीण बैंक शाखा गुढ़ा के बैंक मैनेजर थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बैंक कालौनी निवासी लोकेश मीणा पुत्र हरकेश ने सौजन पुलिस को सूचना देकर बताया कि प्रथमा युपी ग्रामीण बैंक शाखा गुढ़ा में बैंक की शटर का ताला तोड़कर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया है। बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2)/62 में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देश पर थानाध्यक्ष सौजन पारुल सिंह ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए मौका ए वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगारा और सर्विलांस की सहायता से आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच तेजी से बढ़ाई, और फिर आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में 23 वर्षीय सुखदीन पुत्र खित्ता अहिरवार, 20 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ बेटा पुत्र गरीबा अहिरवार, 27 वर्षीय राहुल रजक पुत्र रतीराम रजक निवासी ग्राम सडकौरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि साहब हम लोगों को रूपयों की जरूरत थी, हमारे पास रूपये नहीं थे तब हम लोगों ने ग्रामींण बैक गुढ़ा से चोरी करने की योजना बनायी थी । 31 दिसंबर 2024 की रात्रि को हम लोग ग्राम गुढ़ा में ग्रामीण बैंक पहुँचे और बैंक के पीछे से चढ़कर बैंक के बल्ब को खोलकर, बैंक के गेट के मुख्य दरवाजे के ताले को हथौड़े व लोहे की रॉड से तोड़ दिया था, बैंक का सेंटर लॉक का ताला नहीं तोड़ पाये थे, तभी पुलिस की गाड़ी का हूटर की आवाज सुनायी दी । हूटर की आवाज सुनकर पुलिस के डर से हम लोग वहाँ से भाग गये थे और चोरी नही कर पाये थे । अभियुक्तगण से गहनता से पूछतांछ करने पर अभियुक्त राहुल रजक द्वारा बताया गया कि साहब मैने पहले टीकमगढ़ म0प्र0 में चोरिया की थी जिसमें मेरे खिलाफ टीकमगढ़ मे चोरी के मुकदमे लिखे गये थे जिसमें मैं जेल भी गया था।
Please follow and like us: