दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं सुनील कुमार शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुधवार को एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली में सीएम हेल्पलाइन जन शिविर का आयोजन किया गया।पुलिस अधिकारीयों ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर नागरिकों के साथ संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम है,जो प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करता है।दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने कोतवाली में सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन कर शिकायतो का निराकरण किया है।शिविर में लंबित शिकायतों को आवेदको के सहमति उपरान्त निस्तारण किया गया है।इस कड़ी में जिले के अन्य थाना प्रभारी द्वारा आवेदको को पुलिस थाने पर बुलाकर उनकी शिकायतों को सुना उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया एवं लंबित शिकायतों को आवेदको के सहमति उपरान्त निस्तारण किया।
Please follow and like us: