![14b](https://bundelkhandbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/14b-1024x461.jpg)
> श्री रामचेरे बाबा मंदिर पर भजन गायक कलाकारों का हुआ सम्मान
दतिया। दतिया में दक्ष प्रजापति समाज के श्री रामचेरे बाबा मंदिर परिसर में नववर्ष के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के अध्यक्ष हरकिशोर प्रजापति (पोस्ट मास्टर) द्वारा भजन गायक अशोक प्रजापति एवं उनके सभी साथी कलाकारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। एवं नव वर्ष की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष चतुर्भुज प्रजापति (माते) ने द्वारा कहा गया है कि कलाकारों की कला का सम्मान करने से सांस्कृतिक प्रेरणा प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा है कि, हमारे समाज में बहुत सी प्रतिभाएं है जो कला के क्षेत्र में अपनी कला से समाज व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।हम समाज के युवाओं से आवाह्न करते हैं कि, वह शिक्षा के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने परिवार, समाज का नाम रोशन करें।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन समाज के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति पार्षद एवं आभार प्रदर्शन सचिव तेजराम प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष हरकिशोर प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष चतुर्भुज प्रजापति, डॉ.हरकिशुन बाबूजी (कवि), शंकर प्रजापति (नन्ना),अशोक प्रजापति,भगवान सिंह प्रजापति,विक्की माते, सौरभ प्रजापति,नीरज प्रजापति (युवा कलाकार), कुलदीप एडवोकेट, पवन प्रजापति,धीरज प्रजापति,नथ्थू प्रजापति, रघुवीर प्रजापति, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, हरिमोहन दीसोरिया, रामबाबू पटवा,राधे श्रीवास्तव, कामता कुशवाहा सहित प्रमुख समाज बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।