दतिया।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव ने न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लगभग 77 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।आज जनसुनवाई में ज्यादातर वृद्वापेंशन, आवास तथा अन्य संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य अधिकारीगण उपिस्थत रहे।निवासी ग्राम सिकरी जामवती कुशवाहा ने आवेदन दिया कि मेरी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है।लेकिन मेरी पंचायत सचिव द्वारा पेंशन नहीं दिलवाई जा रही है। मेरे द्वारा सचिव को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।सीईओ श्री भार्गव ने तहसीलदार इंदरगढ को पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।
निवासी ग्राम जखौरिया दमरू कुशवाहा ने आवेदन दिया कि मेरी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई और वृद्वावस्था के कारण मेहनत,मजदूरी करने में असमर्थ हॅू। मेरे परिवार में हमारा भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। मेरे द्वारा पंचायत में सचिव एवं रोजगार सहायक को आवेदन दे चुका हॅू, लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। सीईओ श्री भार्गव ने तहसीलदार इंदरगढ को पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।निवासी ग्राम गंधारी जिला दतिया ने द्वारा आवेदन दिया कि मेरे पति पातीराम राजघाट नहर परियोजना अंतर्गत बैराज डेम पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे लेकिन 28 जुलाई को डयूटी करते वक्त कंरट लगने से मृत्यु हो गई थी, आज दिनांक तक पति की मृत्यु के बाद ना तो पेंशन मिल रही और ना ही मृतक जमा फंड का पैसा भी नहीं दिया गया। मैने कई बार विभाग में आवेदन दिए लेकिन कोई न्याय प्राप्त नहीं हुआ मैं मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रही हॅू।सीईओ श्री भार्गव ने कार्यपालन यंत्री राजघाट को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार सीईओ श्री भार्गव ने अन्य संबधित विभागों के आवेदनों पर भी जनसुनवाई की जिस पर संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए।
Please follow and like us: