- >> एसपी बोले- मैथ्स सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं,ये हमारी सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाती है
दतिया । शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 हाथीखाना दतिया में दैदीप्यमान नक्षत्रमणि श्रीनिवास रामानुजन की जयंति 22 दिसम्बर 2024 के उपलक्ष्य में भारतीय गणित दिवस गणितोत्सव के रूप में मंगलवार 7 जनवरी को मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।सर्व प्रथम श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने गणितज्ञ की विषय में योगदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा आविष्कार किए गए सूत्रों की भी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि गणित ऐसा विषय है जिससे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा में निखार ला सकता है।इस दौरान छात्र छात्राओं से संवाद कर गणित के विषयों पर चर्चा की,मुख्य अतिथि एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कैसे विद्यार्थी, बड़ी-बड़ी गणनाओं को कम समय में पूर्ण कर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गणित केवल अंकों और समीकरण तक सीमित नहीं है। बल्कि यह हमारी सोचने समझने और तर्क करने की क्षमता और शक्ति को विकसित करता है।उन्होंने कहा कि रामानुजन के जीवन संघर्ष से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उन्होंने रामानुजन के गणित के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वह गणित के क्षेत्र में नए आयाम विकसित करें और आगे बढ़ते हुए सफलता प्राप्त करें।इस दौरान शास.कन्या माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और छात्र – छात्राएं मौजूद रहीं।