
दतिया। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के आदेशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजना एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उददेश्य शासन द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत लरायटा एवं कुसौली सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकार ग्रामीणजनों की समस्याऐं सुनीं गई एवं कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया गया एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत कुसौली में आयेाजित शिविर में विधवा पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किए गए।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत भाण्डेर जनपद एवं सेवढा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर में अन्य ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही प्रशासनिक अमले द्वारा समाधान किया गया।