शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर/बड़ामलहरा । नवागत एसडीम गोपालशरण पटेल ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम ने सबसे पहले तहसील परिसर का निरीक्षण किया। नवागत एसडीएम ने तहसील कर्मचारियों से मुलाकात किया साथ ही शिकायत पत्रों के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद अपने कार्यालय में बैठकर शिकायतें भी सुनीं। एसडीएम ने पत्रकारों से कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी कार्यालय में मिल सकता है। काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना ही पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण करने के लिय ही सरकार ने हमे ये दायित्व सौंपा है इसलिए कोई भी समस्या का त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। पत्रकारों ने आधार कार्ड के सेंटर बंद होने की समस्या से अवगत कराया जिसका एसडीएम ने जल्दी से ही आधार कार्ड सेंटर को सुचारू रूप से चालू कराया जाएगा l
Please follow and like us: