दतिया । मंगलवार को दतिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार और एडज्युटेंट डीएसपी ललित सिंह डांगोर के नेतृत्व में 29वीं बटालियन के ऑडिटोरियम में हार्टपुलेशन ध्यान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हार्टपुलेशन सेंटर दतिया से डॉक्टर किरण त्रिपाठी डॉक्टर सुशील प्रजापति श्रीमती रेखा शर्मा ,श्रीमती सीमा साहू उनकी पूरी टीम के द्वारा हार्टपुलेशन ध्यान का परिचय और उसकी टेली फिल्म दिखाई गई,तत्पश्चात उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को ध्यान काअभ्यास कराया गया, उपस्थित लोगों से ध्यान के संबंध में फीडबैक लिया गया, तत्पश्चात उनके अनुभव सुने गए तत्पश्चात फल वितरण के साथ आज का हार्टपुलेशन ध्यान कार्यक्रम संपन्न हुआ, बुधवार सुबह 8:30 बजे फिर से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।ध्यान शिविर कार्यक्रम में निरीक्षक मुरारी लाल सूबेदार मेजर मलखान सिंह क्वार्टर मास्टर जगदीश प्रसाद उप निरीक्षक संतोष सेन,दुर्ग सिंह रावत, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश प्रजापति,महेश कुमार राहुल, सरबजीत सिंह,जयशियाराम बी कम्पनी प्रभारी समेत बटालियन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Please follow and like us: