![WhatsApp Image 2025-01-07 at 8.32.48 PM](https://bundelkhandbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-07-at-8.32.48-PM-1024x344.jpeg)
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। कृषि उत्पादन मंडी समिति गुरसरांय में मंडी कर्मचारीयों की लापरवाही और मंडी विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते तौल,मूल्य भाव,भुगतान के नाम पर ठगा जा रहा है और मुनाफाखोरो की मंडी विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत के चलते लूट मची हुई है इसमें मोटी सुविधा शुल्क कहीं न कहीं मंडी प्रशासन को मिल रहा है जिसके चलते सरकारी खरीद केन्द्रो पर किसानों की मूंगफली बिक्री न होकर मजबूरन किसानों को व्यापारियों के पास बेचना पड़ी उसका भी मनमाफिक दाम किसानों को वमुश्किल भुगतान हुआ है तो दूसरी ओर भुगतान अवधि भी व्यापारियों के मुताबिक तय की जाती है प्रतिदिन आवक जाबक माल की मंडी के अंदर और मंडी से बाहर जाने वक़्त जो होना चाहिए ऑन रिकॉर्ड उसमें भारी हेरा फेरी होती है और गुरसरांय में नियम विरुद्ध कई सालों से तैनात कर्मचारी यहां पर अपनी शासन विरुद्ध कार्यशैली को अपनाते हुए अवैध कारोबारियों से मिलजुल कर भारी अनियमितताएं करने में जुटे हुए हैं। और मंडी के कुछ दिन पहले बाहर बंद हुआ व्यापारियों का कारोबार अब फिर फल फूलने लगा है और इसमें जरूरत पड़ने पर मंडी कर्मचारी अभिलेख मंडी के अंदर से बनाकर बाहर मंडी माल कारोबारी का बेचने हेतु बना देते हैं तो दूसरी तरफ सरकार द्वारा मंडी के अंदर भारी सुरक्षा व्यवस्था भी कर दी गई है लेकिन मंडी के अंदर चोरी से लेकर बड़े पैमाने पर हेरा फेरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है हम यहां कह सकते हैं कि किसानों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली उपज बिक्री रेट से लेकर तौल में किसी प्रकार की घट तौल न हो और उपज बिक्री की दर सही कीमत किसानों को मिल सके इस पर मंडी स्टाफ से लेकर संबंधित विभाग पूरी तरह मुहं मोडे़ हुए हैं। कस्बा व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों और शासन इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की पहल की है।