खुरई/सागर। नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों सहित आवागमन प्रभावित करने वाले दुकानदारों,फुटकर विक्रेताओं,फल सब्जी विक्रेताओं,सहित मुख्य मार्गों पर हाथ ठेला लगाने वाले दुकानदारों को एवं स्थाई दुकानदारों द्वारा नालियों सहित सड़कों पर किए गए अतिरिक्त विस्तार एवं अतिक्रमण को आज नगर पालिका की टीम,एवं शहरी पुलिस की टीम ने मिलकर हटवाया मुख्य बाजार झंडा चौक से परसा चौराहा,एवं महाकाली मंदिर,किला रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई,कुछ दुकानदारों का सामान भी जप्त किया गया एवं उनके द्वारा किए गए अतिरिक्त निर्माण को हटवाया गया,तथा पुनः अतिक्रमण ना करने की समझाइश दी गई है दरअसल खुरई नगर के मुख्य मार्गों पर फुटकर विक्रेताओं द्वारा सहित स्थाई दुकानदारों द्वारा भी दुकान के अतिरिक्त भी बाहर सामान फैला कर रखा जाता है,जिससे आवागमन प्रभावित होता है,साथ ही अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना भी बाजार में आने वाले आगुंतकों को करना पड़ता है जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने बताया कि हमने शहरी पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों सहित,आवागमन के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया है,दुकानदारों को नालियों को छोड़ कर ही दुकान लगाने को कहा है,जिससे नालियों की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित ना हो साथ ही आगामी 14 जनवरी से शुरू हो रहे खुरई डोहेला महोत्सव में आवागमन सहित अन्य कोई असुविधा ना हो,आवागमन भी अवरुद्ध ना हो,आज कुछ दुकानदारों द्वारा स्वेक्षा से अतिक्रमण हटा लिया गया,साथ ही कार्यवाही में बाधक कुछ दुकानदारों का सामान जप्त करने की कार्यवाही की है आज अतिक्रमण की कार्यवाही में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नगर पालिका के कर्मचारी/अधिकारी एवं शहरी पुलिस थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा ।
Please follow and like us: