रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 7 जनवरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद झांसी के तहत विकासखण्ड गुरसरांय कार्यालय परिसर के सभागार में सफाई कर्मचारी संघ की बैठक में गुरसरांय विकासखण्ड का सर्व सहमति से चुनाव हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संजय चौहान उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मौजूद रहे।जबकि अध्यक्षता जिला प्रभारी बिहारी लाल बरल ने की। बैठक में सर्व सहमति से गुरसरांय ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू को चुना गया महामंत्री पद पर मनोज प्रजापति संगठन मंत्री पद पर श्रीराम कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र पाल और ब्लॉक प्रभारी महेश कुमार सहित पूरी कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। जैसे ही ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरु सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी की घोषणा हुई भारी संख्या में मौजूद उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और पंचायत कर्मचारी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू को फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरू ने कहा कि मैं संगठन के सभी पदाधिकारी से लेकर सदस्यों की सहमति से संगठन हित में काम करता रहूंगा इसके अलावा जो मेरी व्यक्तिगत ड्यूटी है उसकी नियमित ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से करता रहूंगा। इस मौके पर जितेन्द्र कागरे पूर्व प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष,अजय, सतीश कुंज,शैलेंद्र राजपूत,महेंद्र राजपूत,अनिल,रामकुमार,उमेश कुमार,वीर सिंह नागर,श्रीचंद, मलखान,मुन्ना,सचिन,विनोद, विजय,महेश,पुष्पेंद्र,राजकुमार ठक्कर,अंकित,राजेंद्र,विनोद सेन,वीर सिंह,रामलाल,महेंद्र राजपूत,राजेश अहिरवार,महेंद्र, महेश,देवेंद्र,राजकुमार,कैलाश, सुनील,आजाद प्रसाद,रमेश कुमार बड़वार आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष सोनू पारोची,मनोज प्रजापति ने किया।