दतिया । दतिया में एक थैला एक थाली अभियान को मिल रहा अपार जन समर्थन,बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ जहां धर्म और आध्यात्म की गंगा बह रही है,सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहां सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कई संदेश भी दिए जा रहे हैं,इसी कड़ी में समाजसेवी डॉ राजू त्यागी और युवा समाजसेवी क्रिस भंवानीय द्वारा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से आस्था के इस मेले में एक थाली एक थैला अभियान चलाया जा रहा है।दतिया में एक थैला एक थाली अभियान को मिल रहा अपार जन समर्थन आमजन और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा डॉक्टर्स भी अभियान में कर रहे सहयोग।दतिया में समाजसेवी डॉ राजू त्यागी और युवा समाजसेवी क्रिस भंवानी द्वारा चलाया जा रहा एक थैला और एक थाली अभियान चलाया जा रहा है।एक थैला और एक थाली अभियान में मंगलवार को दतिया कोतवाली थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा ने 51थैला और थाली की दान,इसी कड़ी में एक थैला और एक थाली अभियान दतिया जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर ने भी 51 थैला और थाली की दान।इस अभियान में अब तक 13 हजार 500 से अधिक एकत्रित हुई थाली और थैला।बता दें कि 8 जनवरी 2025 बुधवार को एक थैला, एक थाली अभियान का समापन है।10 जनवरी को दतिया से प्रयागराज होंगे रवाना प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में साधु संतों को एक थैला और एक थाली वितरण की जाएगी।
Please follow and like us: