कालपी/जालौन। मंगलवार को वी एस ट्रस्ट एवं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उरई के तत्वावधान में महर्षि वेदव्यास सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के द्वारा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। नगर के टरननगंज स्थित श्याम पैलेस मैं आयोजित सम्मान समारोह में विधालय के प्रबंधक शत्रुघन सिंह पूर्व आईएएस ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासकीय सेवा के दौरान तथा सेवानिवृत्ति होने के उपरांत मैंने देश दुनिया के नामी गिरामी विधालयों को देखा। उसी तर्ज पर उरई में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि स्कूल में बेहतर स्तर की शिक्षा संचलित होगी कि प्रशासनिक तथा शीर्ष स्तर के अफसर चयनित हो।जिस प्रकार जौनपुर जिले आधा सैकड़ा से अधिक आईएएस अफसर बने हैं। उन्होंने बताया विद्यालय में दाखिला लेने वाले ऐसी समाज के विद्यार्थियों को छूट दी जाएगी। पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, उमाकांती सिंह, छोटे सिंह चौहान तथा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिये अभिभावकों को भी जागरूक रहने की जरूरत है। दिन में एक बार पूरा परिवार एक साथ बैठ कर संवाद कायम रखें। इससे परिवार कभी भी बिखर सकता है।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंकज पालीवाल को तथा वृद्धा आश्रम के संचालक तथा समाजसेवी लायन राकेश पुरवार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, जल संरक्षण, गौसेवा, सामूहिक विवाह आयोजन, विकलांग एवं वृद्धजनों की सहायता, नारी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कालपी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा गुप्ता,राज कुमार गुप्ता पतारा, श्रीधर सिंह चौहान, जय खत्री,शिव बालक सिंह यादव, रविंद्र कुमार पुरवार,प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, हर्षित खन्ना,कंहैया मिश्रा, कुलदीप शर्मा,सभासद प्रतिनिधि आशु बाबा, सभासद प्रतिनिधि शिवा बुंदेला, सभासद प्रतिनिधि मो. तौफीक, सभासद खान बाबू, सभासद कपिल शुक्ला, सभासद राजू शेख, सभासद शिवकुमार, सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र पाल, सभासद राकेश यादव, सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र निषाद, अरविंद सिंह राठौर, ब्रह्म सिंह यादव जयकरण सिंह चौहान नरेंद्र द्विवेदी मवई आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत गजल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण करके समाज में जागरूकता पैदा की गई इस दौरान पानी की पाठशाला के आधार पर नाटक का छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
Please follow and like us: