कालपी/जालौन।मंगलवार को बुन्देलखण्ड पृथक राज्य निर्माण की यात्रा एतिहासिक नगरी कालपी पहुंची। अब बुंदेलखंड की जनता उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सरकार की गुलामी में नहीं सहेगी,हमाओ बुंदेलखंड बनकर रहेगा, हमें अपना बुंदेलखंड चाहिए उक्त बात कालपी में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण हेतु निकल रही गांव गांव पांव पांव यात्रा नेतृत्वकर्ता राजा बुंदेला ने कही। स्थानीय नगर के फुलपावर बाईपास अंडरपास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजा बुंदेला ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड बनने से हमें सस्ती बिजली रोजगार के साधन किसानों के प्रत्येक क्षेत्र में पानी के अलावा गांव-गांव घर-घर विकास कार्य तेजी से होंगे। इस अवसर पर कालपी के इस विशाल कार्यक्रम के संयोजक पवनदीप निषाद ने कहा कि गांव-गांव पांव पांव जनयात्रा का बड़े पैमाने पर समर्थन मिलने से आज क्रांतिकारी नगरी कालपी में यह तय हो गया कि बुंदेलखंड बनकर रहेगा पवनदीप निषाद के कड़े परिश्रम की सराहना करते हुए राजा बुंदेला ने कहा इतना अच्छा कार्यक्रम पवनदीप निषाद की मेहनत का प्रतिफल है। यात्रा संयोजक डॉ आश्रय सिंह गप्पू में मंच संचालन किया। एस आर समूह ग्रुप के अध्यक्ष अशोक राठौर ,माता प्रसाद निषाद व शहर के एक दर्जन नेताओं ने संबोधित किया इस कार्यक्रम में रामो वामो क्लब के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गौतम तथा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजू पाठक एवं ऑपरेशन विजय के जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह सेंगर सहित कई संस्था ने इस आंदोलन को समर्थन करते हुए और तेज गति प्रदान करने का संदेश दिया। राजा बुंदेला के आते ही उन्हें फूल पुष्प महेंद्र गौतम राजू पाठक प्रदीप गांधी तथा हैंडमेड पेपर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने भेंट करके स्वागत किया।कालपी की जनता की गया नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने नगर पालिका कालपी के गेट के सामने तथा पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान,दीपू चौहान, कोमल ठाकुर ने आलम पुर चौराहे पर सैकड़ो साथियों के साथ राजा बुंदेला का स्वागत एवं समर्थन किया यह जन यात्रा फुल पावर चौराहे से कालपी में पूरे बाजार में घूमी। यात्रा में प्रमुख रूप से राम प्रकाश सिंह सेंगर,शिवम चौहान उर्फ सोनू नादई(जिलाध्यक्ष बुंदेली सेना), पुष्पेंद्र सिंह (जिला प्रभारी बुंदेली सेना), रविंद्र सिंह राठौर ,हर्षित खन्ना, अतुल चौहान, शिवलाल वर्मा, हाजी सलीम खान, डॉक्टर अयूब व ब्राह्मण महासभा के विधानसभा अध्यक्ष आर एन शुक्ला ,बालसिंह निषाद प्रधान, राजेश प्रधान, आनंद राठौर प्रधान, बब्बन ठाकुर, धर्मेंद्र सभासद, रामवीर नेता, पुष्पेंद्र सिंह सोनू हिम्मतपुर, के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
Please follow and like us: