शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर/कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने टी.एल. बैठक के दौरान डब्ल्यूजीएफ कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा के दौरान बाल विकास परियोजना छतरपुर शहरी के आंगनवाड़ी केन्द्र कमांक 17 में पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा राय के कार्य द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र सौंपा है। इनके द्वारा माह अक्टूबर 2024 से कुल 15 माँ एवं शिशु हितग्राहियों का पंजीयन क्यूडवेल पर किया गया। साथ ही डब्ल्यूजीएफ मानकों के आधार पर कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों की सतत मॉनिटरिंग की गई एवं उनके वजन वृद्धि के लिए सफल प्रयास किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप पंजीकृत 13 बच्चों के वजन एवं लम्बाई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
Please follow and like us: