> आरोपी धर्मेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट, अपहरण एससी-एसटी के 2 अपराध पूर्व से दर्ज
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ
छतरपुर/ बमीठा/दिनांक 26 दिसंबर 2024 को थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेठी में आरोपियों द्वारा गांव के मनीराम के साथ मारपीट कर चोंट पहुंचाई गई थी, उपचार के दौरान जिला अस्पताल छतरपुर में पीड़ित की मृत्यु हो गई थी। घटना स्थल से एकत्रित साक्ष्य, मृतक के परिजनों के कथनों के आधार पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 4 नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना बमीठा में भारतीय न्याय संहिता एवं एससी एसटी एक्ट की समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त हत्या की घटना में सम्मिलित 3 आरोपियों 1. रामप्रताप सिंह परमार 2. ज्ञानेंद्र सिंह परमार 3. अरविंद सिंह परमार निवासी ग्राम बरेठी को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल दाखिल किया गया था। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कुदारी एवं डंडा जप्त किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना के चौथे आरोपी 4. धर्मेंद्र सिंह परमार पिता लल्लू राजा निवासी ग्राम बरेठी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी धर्मेंद्र सिंह के विरुद्ध मारपीट, अपहरण एससी-एसटी के 2 अपराध पूर्व से दर्ज है। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।