![WhatsApp Image 2025-01-05 at 7.55.40 PM](https://bundelkhandbulletin.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-05-at-7.55.40-PM-1024x768.jpeg)
रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय के क्रीड़ा स्थल पर चल रहे झाँसी खेल एवं शिक्षा परिषद के तत्वाधान में एवं श्री राम सेवा समिति रजि० उत्तर प्रदेश के सहयोग से अंडर-नाइंटीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया।अंतिम दिन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक जवाहरलाल राजपूत के पुत्र राहुल राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झाँसी के खेल विभाग अधिकारी सूरज पाल सिंह ने फीता काटकर किया।समापन सत्र के मुख्य अतिथि एमएलसी रमा आरपी निरंजन ,एवं दुग्ध परिषद के सभापति प्रदीप सरावगी एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल रहे।टूर्नामेंट की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान ने की।आमंत्रित अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री अमित चौरसिया,एवं ललित पटेल उपस्थित रहे।अंतिम दिन फाइनल मैच में व्हाइट पैंथर्स पायगा की टीम विजयी रही,उसने श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर की टीम को पराजित कर विजय हासिल की कॉमेंट्री अख्तर राइन ,मोहित शर्मा,धर्मेंद्र नामदेव एवं दीपक यादव ने की।एम्पायर की भूमिका में तिलक यादव एवं कल्लू राइन रहे।स्कोरर आशुतोष गोस्वामी एवं अखिलेश तिवारी सुट्टा ने की।समस्त खेल मुख्य निर्णायक अखिलेश पिपरैया, क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले एवं हृदेश खरे की देखरेख में सम्पन्न हुए।अतिथियों का स्वागत श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं खेल एवं शिक्षा परिषद के डायरेक्टर सतीश चौरसिया, प्रबंधक राम नारायण पस्तोर,बसंत मोदी ने किया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश विकास अधिकारी शुभम रॉय,खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता,प्रसिद्ध नारायण यादव,गुड्डी रानी पटेल,राम प्रकाश अरजरिया,जगराम सिंह अस्ता,डॉ शिल्पी कटियार,मान सिंह परिहार, प्रदीप कोठारी, साहब सिंह यादव,आत्माराम फौजी,डॉ अशोक मिश्रा,अवधेश सिंह फौजी,संतोष सिंह महते,रामदीन पटेल,देवेंद्र पटेल,अभिलाष सिंह अब्बू,राम बरन सिंह,अर्जुन सिंह शीला,रामेश्वर अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी सुट्टा एवं सरजू शरण पाठक ,प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी, मनोज निरंजन,अलख प्रकाश शर्मा,सुनील व्यास,हरिबाबू शर्मा,संजू घोष उपस्थित रहे।