रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। जन-जन और जानवरो को हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचाव के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ फरमान पर झाँसी जिले के जिलाधिकारी के निर्देश पर गरौठा परगना प्रशासन के डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी, तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह सहित राजस्व विभाग का पूरा अम्ला 5 जनवरी रविवार को रवि के दर्शन न होने और पूरे दिन घने कोहरे के बीच देर रात तक प्रशासन ठण्ड से बचने के लिये गुरसरांय नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की चौकस व्यवस्था को परखते नजर आये। उधर गुरसरांय में मुख्य मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने लगे अलाव पर उन्होंने जन-जन के बीच तापते हुये ठण्ड से कोई व्यक्ति गौवंश आदि जानवरो की सुरक्षा हेतु चर्चा की जहां लोगो ने उन्हें बताया गुराई बाजार स्थिति बुध की हाट जैन स्कूल के पास बड़ी संख्या में गौवंश व अन्य जानवर रहते है और देहाती क्षेत्र के खेती बाड़ी करके सब्जी बेचने वाले भी प्रवास करते है लेकिन हर वर्ष की भांति यहां अलाव न लगने से आम लोगो व जानवरों को ठण्ड में भारी परेशानी का सामना कर पढ़ रहा है जिस पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा ने तुरंत अलाव मौके पर रात्रि को ही लगवाने की व्यवस्था बनवाई उन्होंने रैन बसेरा की उपयोगिता और व्यवस्था को भी परखा और आम लोगो के साथ जागरूक लोगो से कहा कि कोई भी राहगीर बेसहारा खुले में न लेटे इसके लिये रैन बसेरा संचालित है वही लोगो को ठण्ड से बचाव हेतु पूरी व्यवस्था है उन्होंने गुरसरांय नगर में 20 अलाव लगाये जाने की मजबूत व्यवस्था भी बनाई।
बेआसरा को आसरा देने की कबायद हुई तेज
गुरसरांय रामनगर रोड पर शासन द्वारा 7-8 साल पहले बेघर लोगो को निशुल्क आवास आसरा योजना अन्तर्गत बनवाएं है करोड़ो रूपये खर्च के बाद भी आसरा के कई सैकड़ा पात्र लाभार्थियों की सूची होने के बाद भी उक्त आवास पात्र गरीब लाभार्थियों को आवंटन न होने पर लोगो को भीषण ठण्ड में भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है यह बात जब डिप्टी कलेक्टर गरौठा के संज्ञान में आयी तो उन्होंने इस सम्बंध में सम्बंधित विभाग को लिखकर जल्द कार्यवाही कर आवास आवण्टित करने का भरोसा दिलाया।