रिपोर्ट-कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। क्षत्रिय स्वर्णकार समाज गुरसरांय के तत्वावधान में परिचय पत्रिका विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने कहा कि समाज की जागरूकता ही उसकी पहिचान है।संगठन में ही शक्ति है समाज कोई भी हो यदि हम एक रहेगे तो संगठन की मजबूती रहेगी। उन्होंने कहा कि हम कोई बहुत बड़े संपन्न परिवार से नहीं आते हैं यदि कोई व्यक्ति निरंतर मेहनत करता है तो अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है इसके साथ स्वर्णकार समाज को एक नए बतावरण की शुरुआत करने का आवाहन किया। इस मौके पर प्रोफेसर अनुपम सोनी राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रधानाचार्य मंजूलता स्वर्णकार, अधिशाषी अधिकारी राजेश वर्मा,जय प्रकाश बरसैया ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें विवेक बरसैया,नरेंद्र मोहन कोंच,ओम प्रकाश सोनी,लक्ष्मी नारायण सोनी आदि ने कविताएं पढ़ी।इस अवसर पर समाज के लोगो तथा पत्रकारों का सम्मान किया गया।