निवाड़ी। जिले में पहली बार मप्र महावाल्मिकी पंचायत रजि द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष। हरिराम शास्त्री, एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक एन डी ऊंटवाल जी उपस्थित हुए ।
जिले की कार्यकारिणी प्रदेश संगठन मंत्री डॉ पुरुषोत्तम नाहर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा गठित हुई जिलाध्यक्ष अमरदीप महरौलिया जिला संयोजक एड. छोटू राजा, जिलाउपाध्यक्ष भीम सिंह, अभय , महासचिव सन्नी, संगठन मंत्री दीपक सरमन जी द्वारा जिले का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित लोगो में सुनीता जी महिला जिलाध्यक्ष, गीता महिला उपाध्यक्ष, आदर्श बाबू, निशांत अमित वीरेश, नीरज, दीपक, कमलकांत, सतना टीम, छतरपुर टीम, टीकमगढ़ टीम, भोपाल टीम ग्वालियर टीम रहे।
Please follow and like us: