निवाड़ी । निवाड़ी के थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में मंडी के पास एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 02-01-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक मनोज शर्मा एवं पायलेट दिनेश ने मौके पर पहुँचकर बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था । डायल-112 स्टाफ ने पीड़ित युवक को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर पृथ्वीपुर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ पीड़ित युवक को समय पर उपचार मिला ।
Please follow and like us:
