दतिया।थाना प्रभारी नीरज कुमार ने शनिवार को जिगना थाने में पदस्थ सरल और सहज आरक्षक दिलीप प्रधान का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।थाना प्रभारी ने खुद अपने दफ्तर में एक बड़ा केक मंगवा कर और अपने समूचे स्टाफ के साथ आरक्षक दिलीप प्रधान का जन्मदिन मनाया गया।इस मौके दिलीप के जन्म दिन की खुशियों में उस समय ओर भी विस्तार हो गया जब उसकी तरफ से काटे जा रहे केक मौके बधाई देते थाना प्रभारी की तरफ से खुद अपने हाथों के साथ उनको केक खिला कर उसके बेहतर भविष्य और लंबी उम्र की कामना की।इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बधाई दी।बता दें कि पुलिस कर्मी के जन्मदिन में थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।उन्होंने थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया।
Please follow and like us: