झांसी । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 झांसी में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रहीं श्रीमती उषा व्यास का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। उषा व्यास ने 36 वर्षों की संगठन की अनवरत सेवाओं के पश्चात 31 दिसंबर 2024 को विद्यालय से सेवानिवृत हुई थी जिनके सम्मान में विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भव्य विदाई दी गई ।
इस विदाई समारोह में अतिथि के रूप में सुरेश कुमार व्यास (पूर्व संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा), हेमंत रावत (पूर्व पार्षद) अभिलाष चतुर्वेदी (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी), वेद तिवारी (प्रतिष्ठित उद्यमी ),आलोक शांडिल्य ( उप प्राचार्य जीआईसी झांसी), सुनील पांडे (जिला अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश) अनूप व्यास एवं आर.के. मिश्रा सहित मैडम के परिवार के सभी परिवारी सदस्य उपस्थित रहे।इस समारोह में आये अतिथियों ने व्यास की अनवरत और शानदार सेवाओं और उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनको मृदु भाषी व्यक्तित्व की शिक्षिका कुशल बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उषा व्यास ने अपने सेवा काल में पूर्ण समर्पण लगन एवं मनोयोग से विद्यालय की सेवाएं की जो आज के शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है। ऐसे कर्मठ व्यक्तित्व का विद्यालय से विदाई विद्यालय के लिए क्षति है जिसे आसानी से नहीं भरा जा सकता। वह जितनी अच्छी शिक्षिका थीं उतनी ही कुशल प्रधानाध्यापिका भी रही हैं। इस अवसर पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए साथी शिक्षकों ने उन्हें हंसमुख स्वभाव की साथी और कुशल मार्गदर्शिका बताया। समस्त विद्यालय परिवार ने उनके सुखद और स्वस्थ जीवन की कामनाएँ दीं। इस विदाई समारोह का संचालन मुईन अख्तर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक अजय सिंह ने किया। इस अवसर पर नीरज अग्रवाल, लोकेश कुरचनिया, राजेश कुमार, अनवर, नीलू गौतम, राखी जैन सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Please follow and like us: