निवाड़ी। शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में आज कलेक्टर श्री जांगिड़ ने ग्राम पंचायत लङवारी खास में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री जांगिड़ द्वारा शिविर में हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किए गए। साथ ही उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरितकिए। जनसमूह से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पटवारी के कार्यों की जानकारी ली, पटवारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित पटवारी को तहसील पृथ्वीपुर में संलग्न के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, सीईओ जनपद पंचायत पृथ्वीपुर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार युवा, महिला, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश के साथ-साथ निवाड़ी जिले में भी 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के समस्त पात्र हितग्राहियों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की गतिविधियों और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया जायेगा। जन-कल्याण अभियान के तहत 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
Please follow and like us: