दतिया। दतिया में छाया सीजन का पहला घना कोहरा,दोपहर में खिली धूप,30 से 35 मीटर रह गई विजिबिलिटी,मौसम में सुबह के समय घना कोहरा का छाया, शनिवार सुबह भी घना कोहरा छाया। विजिविल्टी कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।शनिवार तड़के घना कोहरा आया तो विजिविल्टी 30 से 35 मीटर ही रह गई।दतिया शहर में घने कोहरे का कहर जारी है कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है दृश्यता बेहद कम हो जाने से यातायात और जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है,दतिया शहर में घना कोहरा छाया हुआ है सुबह से ही ऐसा नजारा है कि दिन में भी रात जैसा महसूस हो रहा है दृश्यता इतनी कम हो गई है कि वाहन चालकों को दिन के समय भी हेडलाइट्स जलानी पड़ रही हैं हाईवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है,रेल यातायात भी इससे अछूता नहीं है कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है,सिर्फ यातायात ही नहीं कोहरे का असर सामान्य जीवन पर भी दिखाई दे रहा है ठंड के साथ कोहरा लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं, सुबह और शाम के समय कोहरा ज्यादा घना हो जाता है जिससे कामकाजी लोगों और विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी हो रही है।6 जनवरी से बढ़ेगी सर्दी, नया सिस्टम होगा एक्टिव।मौसम विभाग के मुताबिक बर्फ़ीली हवाओ से 2 दिन और छाया रहेगा कोहरा।
Please follow and like us: