रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। झाँसी खेल एवं शिक्षा परिषद के तत्वाधान में एवं श्री राम सेवा समिति रजि० उत्तर प्रदेश के सहयोग से अंडर-नाइंटीन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि गरौठा क्षेत्र के पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास डमडम महाराज ने फीता काटकर किया।
खैर इंटर कॉलेज के बालिका विभाग गुरसरांय में शुभारंभ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नही,उन्हें निखारने की जरूरत है।यही प्रतिभागी आगे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर अरुण गुप्ता,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर ओपी राठौर,खैर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,प्रकाश चंद्र जैन, गुड्डी रानी पटेल,डॉ शिल्पी कटियार उपस्थित रहींप्रथम दिन गरौठा एवं गुरसरांय के मध्य मैच खेला गया जिसमें गरौठा टीम विजयी रही।खेल प्रभारी मेजर अखिलेश पिपरैया,जगमोहन समेले , तिलक सिंह घोष,हृदेश खरे की देखरेख में समस्त टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।संचालन क्रीड़ाध्यक्ष जगमोहन समेले ने किया।अतिथियों का स्वागत श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चौरसिया, प्रबंधक राम नारायण पस्तोर, बसंत मोदी ने किया।इस मौके पर बालिका विभाग के प्रभारी कैलाश प्रकाश गुप्ता,मान सिंह परिहार,प्रदीप कोठारी, साहब सिंह यादव,आत्माराम फौजी,डॉक्टर अशोक मिश्रा, अवधेश सिंह फौजी,संतोष सिंह महते,रामदीन पटेल,देवेंद्र पटेल,अभिलाष सिंह अब्बू,राम बरन सिंह,अर्जुन सिंह शीला,रामेश्वर अग्रवाल,मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी सुट्टा एवं सरजू शरण पाठक ,प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश द्विवेदी,अलख प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
Please follow and like us: